पुलवामा हमले में घायल हुए CRPF के उपनिरीक्षक की हुई मौत, गंगाघाट पर की गई अंत्‍येष्टि

Edited By Umakant yadav,Updated: 30 Apr, 2021 03:18 PM

crpf sub inspector injured in pulwama attack killed cremated at gangaghat

पुलवामा हमले में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप निरीक्षक की मंगलवार को मौत हो गई। उनकी अंत्येष्टि बृहस्पतिवार को गंगा घाट पर की गई।

लखनऊ: पुलवामा हमले में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप निरीक्षक की मंगलवार को मौत हो गई। उनकी अंत्येष्टि बृहस्पतिवार को गंगा घाट पर की गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ग्राम पंचायत निवासी सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक अजय तिवारी (55) श्रीनगर में तैनात थे। पिछले साल 20 नवम्बर को वह पुलवामा में हुए आतंकी हमले में घायल हो गए थे। ब्रेन हेमरेज हो जाने के चलते उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान तिवारी की मौत हो गई।

उप निरीक्षक अजय तिवारी का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से लेकर 14 सदस्यीय एक टीम बृहस्पतिवार को उनके गांव पहुंची। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गंगापुर स्थित गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां उनके बड़े पुत्र मोहित तिवारी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!