Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Dec, 2025 12:25 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा...
संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा खाकम गांव के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर चार लोग सवार थे।
बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोगों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (30), उनके बेटे प्रतीक (15) और संजय (40) के रूप में हुई है। ये सभी बहजोई पुलिस स्टेशन के तहत कमलपुर गांव के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि वे सभी एक ही मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। ट्रक चालक लक्ष्मण (45) इस हादसे में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : 'फर्स्ट फैमिली ने हर चीज से Hema Malini को अलग कर दिया....', Dharmendra की मौत के बाद Shobhaa De का बड़ा दावा! देओल परिवार पर लगाए ये आरोप
UP Desk : बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी ने उनके लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थीं। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच मतभेद खुलकर लोगों के सामने आ गए थे। वहीं, अब राइटर शोभा डे ने देओल फैमिली पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उन्होंने हेमा मालिनी को पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया है .... पढ़ें पूरी खबर.....