कोविड-19: कांवड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए इन जिलों की सीमाएं सील

Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Jul, 2020 01:37 PM

covid 19 seal the boundaries of these districts to prevent the entry of kanwadi

वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस की वजह से सालाना कांवड़ यात्रा रद्द होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिला प्रशासन ने सोमवार को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगती...

मुजफ्फरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस की वजह से सालाना कांवड़ यात्रा रद्द होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिला प्रशासन ने सोमवार को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगती सीमाएं बंद कर दी।

बता दें कि भगवान शिव के भक्त श्रावण मास में हर साल कांवड़ यात्रा करते हैं। श्रद्धालु इस महीने में उत्तराखंड के हरिद्वार, गोमुख और बिहार के सुल्तानगंज से गंगा का पवित्र जल लाने के लिए जुटते हैं। इन श्रद्धालुओं को कांवड़िया कहा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर और शामली क्रमश: उत्तराखंड और हरियाणा से लगते हैं और कांवड़ियों को इन जिलों में प्रवेश करने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।

मुजफ्फरगनर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग और उत्तराखंड की सीमा से लगते क्षेत्रों में 58 नाके लगाए गए हैं ताकि हरिद्वार की ओर जाने वाले कांवड़ियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इन कावड़ियों को हरिद्वार जाने नहीं दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि शामली जिले में पुलिस ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर युमना पुल को बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि शामली और पानीपत के जिला अधिकारियों के बीच सोमवार को बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा और राजस्थान से आ रहे कांवड़ियों को शामली में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इस बैठक में दो जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था।

पिछले महीने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने इस यात्रा को रद्द करने के लिए अपनी सहमति जताई थी। अधिकारियों के लगातार लोगों से हरिद्वार नहीं जाने की अपील के बाद भी ऐसी खबरें हैं कि कांवड़िये वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!