'रास्ता क्यों रोका, किसी के बाप का है क्या?'....आजमगढ़ SSP ने जाम करने वालों को लगाई कड़ी फटकार; वीडियो हुआ वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Dec, 2025 02:30 PM

azamgarh news azamgarh ssp reprimanded those who created the jam

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में राशन कोटेदारों और एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के बीच एक अनोखी नजारा सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एसएसपी डॉ. कुमार कोटेदारों को सड़क जाम करने पर कड़ी फटकार......

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में राशन कोटेदारों और एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के बीच एक अनोखी नजारा सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एसएसपी डॉ. कुमार कोटेदारों को सड़क जाम करने पर कड़ी फटकार लगा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कोटेदार अपने कमीशन बढ़ाने की मांग लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। रास्ते में कोटेदारों की भीड़ बढ़ गई और उन्होंने ‘जिंदाबाद-मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान एसएसपी डॉ. अनिल कुमार अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। जाम देखकर उन्होंने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और कोटेदारों को अनुशासनहीनता ना करने की सख्त चेतावनी दी।

एसएसपी की चेतावनी
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि रास्ता जाम करना आम लोगों और यातायात के लिए बाधा डालना है, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी ने भी सड़क जाम किया तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने प्रदर्शनकारियों का वीडियोग्राफी कराकर रिकॉर्ड रखने की बात भी कही। हालांकि इस घटना में पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया, केवल चेतावनी दी गई।

एसएसपी बोले – सड़क किसी के बाप की नहीं
टेलीफोनिक बातचीत में एसएसपी ने कहा, "रास्ता किसी का निजी नहीं है। किसी को भी रोड जाम करने और आवागमन बाधित करने का हक नहीं है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के प्रावधान हैं।"

वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसएसपी कोटेदारों को अनुशासन सिखा रहे हैं और उन्हें अंतिम चेतावनी दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!