Delhi-NCR का नया विकास केंद्र बनेगा यूपी का ये जिला, निवेशक सम्मेलन में 1,300 करोड़ रुपये के आए प्रस्ताव

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2025 03:37 PM

this district of up will become the new development center

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल हापुड़ में आयोजित निवेशक सम्मेलन में 1,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी...

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल हापुड़ में आयोजित निवेशक सम्मेलन में 1,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास का बड़ा गंतव्य बनाने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में हापुड़ अब दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निवेश के एक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। 

1,300 करोड़ रुपये के आए प्रस्ताव 
बयान के मुताबिक, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में आयोजित 'इन्वेस्ट इन हापुड़' सम्मेलन 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में हापुड़ भी गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर बड़े निवेश केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। इस निवेशक सम्मेलन के दौरान कुल 1,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं।

'विकास अब केवल कुछ क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा'
निवेशक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पारदर्शी नीतियों, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और निवेश-अनुकूल वातावरण के कारण उत्तर प्रदेश आज देश के शीर्ष निवेश गंतव्य स्थलों में शामिल हो गया है। खन्ना ने 100 से अधिक निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर का विकास अब केवल कुछ क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा। हापुड़ जैसे क्षेत्र अब नए विकास इंजन के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) के वाइस चेयरमैन डॉ नितिन गौड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्राधिकरण ने सीमित समय में वित्तीय मजबूती और नियोजित विकास का प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किया है।

'हापुड़ अब ग्रामीण छवि वाला क्षेत्र न होकर औद्योगिक केंद्र है'
बयान के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का कुल लाभ 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं नक्शों और विभिन्न स्वीकृतियों से होने वाली आय 5.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.32 करोड़ रुपये हो गई है। यह वृद्धि प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था और तेज निर्णय प्रक्रिया को दर्शाती है। निवेशक सम्मेलन के जरिये निवेशकों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हापुड़ अब ग्रामीण छवि वाला क्षेत्र न होकर दिल्ली से लगभग 15 मिनट की दूरी पर स्थित एक उभरता हुआ शहरी एवं औद्योगिक केंद्र है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!