योगी सरकार देगी किसानों को बड़ी राहत; इन 17 जिलों में करने जा रही यह काम

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 09:03 AM

yogi government will provide major relief to farmers

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। दरअसल, किसानों के लिए उत्तर प्रदेश के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। दरअसल, किसानों के लिए उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में उड़द खरीद के लिए नेफेड के द्वारा 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार इन केंद्रों पर किसान अपना उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7,800 प्रति क्विंटल पर बेच सकेंगे। 

पंजीकरण हो चुका शुरू ...
बयान के अनुसार, इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और खरीद जल्द ही आरंभ की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसान को उपज बेचने के तीन कार्य दिवसों के भीतर भुगतान सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित हो जाए। बयान के अनुसार नेफेड की ओर से चलाई जा रही ‘आत्मनिर्भर दाल योजना' के तहत किसानों से 29 जनवरी 2026 तक सीधी खरीद की व्यवस्था की गई है। 

इन जिलों में में तैयारी पूरी 
बयान के अनुसार, इससे ना सिर्फ उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा, बल्कि बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त होगी। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया को तेज, सरल और किसान-केन्द्रित तरीके से चलाया जा रहा है, जिससे प्रदेश का हर किसान इस योजना का हकदार बने। उड़द उत्पादन वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ललितपुर, झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर, बदायूं, बरेली, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सोनभद्र, सीतापुर, शाहजहांपुर में खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!