स्टंटबाजी पड़ी काफी महंगी! पुलिस ने युवक पर ठोका 19,000 का चालान, हाई-रिस्क स्टंट करते हुए बनाई रील

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Dec, 2025 12:12 PM

police charged a challan of rs 19 000 on the youth

इटावा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने वाले युवाओं के विरुद्ध अपने अभियान को और सख्त कर दिया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस...

Etawah News (अरवीन) : इटावा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने वाले युवाओं के विरुद्ध अपने अभियान को और सख्त कर दिया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने एक ऐसा मामला पकड़ा, जिसमें युवक मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बाइक चलाने वाले युवक के साथ-साथ उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया।

हाई-रिस्क स्टंट करता दिखा युवक 
जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर 2025 को इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को सोशल मीडिया पर एक रील दिखाई दी, जिसमें एक युवक KTM मोटरसाइकिल पर हाई-रिस्क स्टंट करता दिख रहा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और स्टंट करने वाले युवक की पहचान विमल यादव पुत्र राघव सिंह, निवासी ऊसरअड्डा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में की। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

कई नियमों के उल्लंघन में 19,000 का चालान 
पुलिस ने बताया कि युवक की KTM मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीज कर दिया गया है। साथ ही स्टंट ड्राइविंग, बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए वाहन संचालन सहित कई यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 19,000 रुपये का चालान भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल चालक की जान खतरे में डालती हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बड़ा जोखिम बन जाती हैं।

'बच्चों को जोखिम भरे स्टंट करने से रोकें'
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीर बताते हुए जिले के सभी नवयुवकों से अपील की है कि मोटरसाइकिल या कार चलाते समय स्टंट न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को जोखिम भरे स्टंट करने से रोकें और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करें।             

          

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!