यूपी सहित 6 राज्यों में बढ़ाई गई SIR की समय सीमा, अब 28 फरवरी 2026 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2025 07:48 PM

the sir deadline has been extended in six states including uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय-सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को बताया कि राज्य में मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से दो सप्ताह का...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय-सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को बताया कि राज्य में मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा गया था, जिसे आयोग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना अवधि अब 26 दिसंबर तक तय की गई है।

निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को होगा। इसके बाद दावे एवं आपत्तियां 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय लेने तथा दावे-आपत्तियों के निस्तारण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समय-विस्तार से जिला निर्वाचन अधिकारियों को मृतक, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के पुन: सत्यापन में पर्याप्त सुविधा मिलेगी तथा मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं विश्वसनीय बनाया जा सकेगा। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!