प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया वारियर्स बनाएगी कांग्रेस: पंखुड़ी पाठक

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Mar, 2021 06:46 PM

congress will make social media warriors in every district pankhuri pathak

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने बुधवार को कहा कि "ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान" के तहत प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया वारियर्स बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल...

नोएडा: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने बुधवार को कहा कि "ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान" के तहत प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया वारियर्स बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कांग्रेस आम लोगों से जुड़ कर उन्हें पार्टी की नीतियों की जानकारी देगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सेक्टर 56 में आयोजित एक सम्मेलन में बताया कि आज के समय में अपनी आवाज उठाने व लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन चुका है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस ने पूरे देश में फरवरी माह से सोशल मीडिया वारियर्स बना कर आम लोगों को पार्टी से जोड़ने की शुरुआत की है। साथ ही प्रत्येक जिले में एक हजार से अधिक सोशल मीडिया वारियर्स बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिए पार्टी ने एक फोन नंबर जारी किया है, जिस पर आम लोग मिस्ड कॉल देकर घर बैठे पार्टी से जुड़ सकते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस न सिर्फ आम लोगों से जुड़ेगी बल्कि उनकी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाकर सरकार और आम जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कई जिलों में पार्टी के इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है। जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी सहित कई अन्य जिलों में एक हजार से अधिक सोशल मीडिया वॉरियर्स बन चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!