Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jun, 2023 07:31 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) जिले के सदर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सेवानिवृत जवान (Retired Soldier) ने एक के बाद एक सात गोलियां (pills) मार कर अपनी पत्नी (Wife) की हत्या (Murder) कर दी।
Agra Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) जिले के सदर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सेवानिवृत जवान (Retired Soldier) ने एक के बाद एक सात गोलियां (pills) मार कर अपनी पत्नी (Wife) की हत्या (Murder) कर दी। उसने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में तुरंत जानकारी नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर के राजपुर चुंगी के सैनिक नगर निवासी सीआरपीएफ का जवान महेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त होने के बाद घर आया था। उसने मंगलवार दोपहर लाइसेंसी राइफल से बाथरूम में स्नान कर रही पत्नी नीता को एक के बाद एक सात गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। हत्या का कारण पत्नी द्वारा पति को बात-बात पर बेइज्जत करना बताया गया है। मरने वाली महिला की उम्र लगभग 48 वर्ष है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया गया।