हत्या या हादसा? खेलते-खेलते अचानक लापता हुए बच्चे, अगले दिन तालाब में मिले 4 शव; गांव में मचा कोहराम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 10:00 AM

4 children suddenly went missing their bodies were found in a pond

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में 4 छोटे बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह जब तालाब से चारों बच्चों के शव मिले, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में 4 छोटे बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बुधवार सुबह जब तालाब से चारों बच्चों के शव मिले, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। फिलहाल पुलिस हादसे और हत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

मंगलवार शाम से लापता थे बच्चे
यह घटना प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 4 बजे गांव के 4 बच्चे अचानक घर से लापता हो गए थे। जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे,तो परिवार और गांव वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। पूरी रात गांव के लोग बच्चों को ढूंढते रहे, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला। इस दौरान चिंता और डर का माहौल बना रहा।

बुधवार सुबह तालाब से मिले शव
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह यानी आज (9 जून) गांव के पास मौजूद एक तालाब से चारों बच्चों के शव बरामद हुए। जैसे ही यह खबर फैली पूरे गांव में मातम छा गया। शवों की पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भारी भीड़ जमा हो गई और सभी स्तब्ध रह गए।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तालाब से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच दोनों एंगल से (हादसा और हत्या) कर रही है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मृत बच्चों के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि ऐसा हो सकता है कि किसी ने बच्चों की हत्या करके उनके शव तालाब में फेंक दिए हों। परिवार वालों का यह भी कहना है कि बच्चे अचानक इस तरह तालाब में कैसे डूब सकते हैं, जब वे नहाने की बात भी कहकर नहीं निकले थे।

गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे बेदौली गांव में शोक का माहौल है। हर किसी की आंखें नम हैं और लोग अभी तक इस घटना को समझ नहीं पा रहे हैं। गांव के लोग भी बच्चों की मौत को संदेहास्पद मान रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!