Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 08:04 AM

Baghpat News: उत्तर रेलवे ने दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के गार्ड को नशे में पाए जाने के बाद तुरंत सस्पेंड कर दिया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अलावलपुर हॉल्ट स्टेशन पर हुई, जहां ट्रेन लगभग 40 मिनट तक रुकी रही। यात्रियों...
Baghpat News: उत्तर रेलवे ने दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के गार्ड को नशे में पाए जाने के बाद तुरंत सस्पेंड कर दिया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अलावलपुर हॉल्ट स्टेशन पर हुई, जहां ट्रेन लगभग 40 मिनट तक रुकी रही। यात्रियों ने जब ट्रेन के अचानक रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने देखा कि गार्ड पूरी तरह शराब के नशे में फर्श पर पड़ा था। इसका वीडियो यात्रियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गार्ड को किया सस्पेंड, अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि दोषी गार्ड को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब पीना नियमों का सख्त उल्लंघन है और इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है। रेलवे सुरक्षा मामलों में बिल्कुल भी समझौता नहीं करता।
रेलवे ने शुरू की कड़ी जांच, उठाए जाएंगे सख्त कदम
शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्ड नशे में था, जिसकी वजह से उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रभावित हुई और ट्रेन संचालन में परेशानी आई। अधिकारियों ने बताया कि गार्ड को जल्द ही कड़ी सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसा कोई कर्मचारी लापरवाही ना करे। रेलवे प्रशासन ने साफ कहा है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है, जिससे रेलवे की सख्ती और जिम्मेदारी की जरूरत और बढ़ गई है। रेलवे ने इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।