Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 08:42 AM

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्टेशन रोड पर एक सवारी ऑटो पलट गया। हादसा तब हुआ जब एक बंदर अचानक ऑटो के सामने आ गया। ऑटो चालक ने बंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन बैलेंस...
Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्टेशन रोड पर एक सवारी ऑटो पलट गया। हादसा तब हुआ जब एक बंदर अचानक ऑटो के सामने आ गया। ऑटो चालक ने बंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ऑटो स्टेशन रोड से सामान्य तरीके से गुजर रहा था और उसमें कुछ सवारियां बैठी थीं। तभी अचानक एक बंदर दौड़ता हुआ सामने आ गया। चालक ने जानवर को बचाने के लिए हैंडल अचानक मोड़ दिया, जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया।
मौके पर मची अफरा-तफरी
ऑटो पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ऑटो को सीधा किया और सवार यात्रियों को बाहर निकाला। घायल महिला और ऑटो चालक को तुरंत मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चालक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित महिला के पति ने बताई आपबीती
घायल महिला के पति रुस्तम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो में बैठकर मोबाइल की दुकान जा रहे थे। उन्हीं की आंखों के सामने यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ऑटो अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। वहीं हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।