Video; सड़क पर बार-बार गिर रहा नशे में धुत सिपाही, कंधे पर रखी राइफल; वीडियो वायरल...

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Apr, 2025 10:33 AM

video drunk soldier falling repeatedly on the road

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस के एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार किया है। बिजनौर में एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि सिपाही नशे में धुत होकर सड़क पर लड़खड़ा रहा है...

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस के एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार किया है। बिजनौर में एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि सिपाही नशे में धुत होकर सड़क पर लड़खड़ा रहा है। उसके हाथ में राइफल है और पैरों में चप्पल है। सिपाही बार-बार सड़क के बीच गिर रहा है। सिपाही का ये वीडियो यूपी पुलिस की किरकिरी कराने वाला है। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में टल्ली जवान यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। जवान का नाम आशीष है। सिपाही आशीष की शहर के जजी चौक पर ड्यूटी लगी थी। आशीष ड्यूटी पर तो पहुंच जाता है, लेकिन नशे में इतना टल्ली रहता है को खुद को संभाल नहीं पाता और बार-बार सड़क पर गिर पड़ता है। सिपाही ने पुलिस की वर्दी के साथ सफेद रंग की चप्पल पहनी हुई है। उसने इतना नशा किया हुआ है कि उससे चला भी नहीं जा रहा और बार-बार गिर रहा है। 

सिपाही को किया सस्पेंड 
सिपाही के कंधे पर AK-56 राइफल लटका रखी है। वो बार-बार गिर रहा है और राइफल को संभालने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान अगर राइफल चल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में बिजनौर पुलिस विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। बिजनौर पुलिस ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से वायरल वीडियो पर कमेंट करते बताया कि वीडियो में दिख रहे सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
 

यूपी कांग्रेस ने किया पोस्ट
यूपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''बदन पर वर्दी हाथ में राइफल लेकर गिरते-पड़ते इस पुलिसवाले की तबियत नासाज नहीं है बल्कि ये दारू के नशे में धुत हैं। इन्हें न वर्दी की गरिमा का ख्याल है, न सर्विस राइफल की चिंता और ना ही अपने शरीर की कोई सुध। अब बताइये! हमारे प्रदेश की सुरक्षा कितने काबिल हाथों में है?'' 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

19.1

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 8 runs to win from 5 balls

RR 9.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!