UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी है संभावना

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Aug, 2023 09:48 AM

up weather update there will be

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। महीने की शुरुआत से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। पहले सप्ताह में प्रदेश में 28 % बारिश हुई। लेकिन दूसरे...

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। महीने की शुरुआत से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। पहले सप्ताह में प्रदेश में 28 % बारिश हुई। लेकिन दूसरे सप्ताह में प्रदेश में अलनीनो का असर देखने को मिला और मानसून कमजोर हो गया। इसी बीच आज यानी सोमवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सपा में बढ़ा विधायक अताउर रहमान का कद, पार्टी ने दी प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ेंः अरुण राजभर का बड़ा हमला, कहा- अब कभी सरकार नहीं बना पाएंगे अखिलेश, सपा का सूपड़ा साफ करेगा भाजपा-सुभासपा गठबंधन

बता दें कि अगस्त महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया। जिसके चलते हमें कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आने वाले दिनों में प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसलिए विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः अभिभावक सावधान! रील्स बनाने की शौकीन बेटी से मां ने छीना फोन, आहत होकर दी जान

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों में गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोयडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!