Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Aug, 2023 08:41 AM

बेटी से फोन क्या छिन गया उसने तो जान ही दे दी। बेटी की मां को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी सी बात पर वह इतना बड़ा कदम उटा लेगी। उसकी मां ने बताया कि बेटी को मोबाइल पर रील्स बनाने का शौक था। वह फोन वापस लेने पर नाराज हो जाती थी। घटना से पहले वह रातभर...
गाजियाबाद: बेटी से फोन क्या छिन गया उसने तो जान ही दे दी। बेटी की मां को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी सी बात पर वह इतना बड़ा कदम उटा लेगी। उसकी मां ने बताया कि बेटी को मोबाइल पर रील्स बनाने का शौक था। वह फोन वापस लेने पर नाराज हो जाती थी। घटना से पहले वह रातभर फोन पर लगी रही शुक्रवार की सुबह वह फिर मोबाइल में लग गई। क्योंकि मुझे ड्यूटी पर जाना था तो मैने उससे मांग लिया। इसपर वह नाराज हो गई और बोली कि बोली कि मम्मी तुम्हें आकर पता लग जाएगा। आफिस से घर लौटी तो बेटी सुसाइड कर चुकी थी।

सुसाइड नोट में भाइयों की वजह से जान देने की बात लिखी
हालांकि, लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने अपने भाइयों की वजह से जान दी। क्योंकि, उसके दोनों भाई नशा करते थे। मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली का है। यहां आयकर विभाग के सरकारी क्वार्टर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गीता 16 साल की बेटी और दो - बेटों के साथ रहती हैं। दोनों बेटे नशे के आदी हैं और तीसरा बेटा पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद है। गीता दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। पति की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे से उनकी नौकरी लगी थी। शुक्रवार को मां ड्यूटी पर गई थीं। वहां से आईं तो बेटी घर में फांसी पर लटकी मिली थी।

सुसाइड नोट में लिखा- आई मिस यू ऑल फैमिली
सूचना पर पहुंची पुलिस को दीवार पर एक सुसाइड नोट चिपका मिला। इस पर लिखा था- मैं तमन्ना । मम्मी मेरी बात सुनो। मेरे मरने में किसी का कोई हाथ नहीं है। मैंने इसलिए फांसी लगाई, क्योंकि साजन और काकू भाई नशा छोड़ देंगे और मेरे लोली भाई भी आ जाएंगे। यही मेरी आखिरी इच्छा है। आई मिस यू ऑल फैमिली। रोहित से मैं बहुत प्यार करती हूं। रोहित अगर मेरे से मिलने आए तो मना मत करना। परिवार वालों ने इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।