Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक का करीबी बदमाश वहीद अहमद पुलिस मुठभेड़ में घायल, 50 हजार का है इनामी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Mar, 2023 11:20 PM

umesh pal murder case waheed ahmed a close scoundrel of mafia atiq

प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड मामले (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी पूर्व सांसद (Former MP) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का करीबी साथी और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश बृहस्पतिवार को बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में गोली...

बांदा: प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड मामले (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी पूर्व सांसद (Former MP) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का करीबी साथी और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश बृहस्पतिवार को बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने संवाददाताओं को बताया कि मटौंध थाना पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (विशेष अभियान दस्ते) के संयुक्त दल ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वहीद अहमद को भूरागढ़ के पास से गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वहीद दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
एसपी ने बताया कि वहीद अहमद प्रयागराज पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा है। अरबाज प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर था। उन्होंने कहा, हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में वहीद की कोई भूमिका है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वहीद अहमद बांदा शहर कोतवाली के मर्दन नाका मुहल्ले के रहने वाला है और माफिया डॉन अतीक अहमद का काफी करीबी है। उस पर हत्या और रंगदारी मांगने के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व वहीद ने एक व्यापारी को धमका कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस उसे ढूंढ रही थी। अभिनंदन ने बताया कि अतीक अहमद का एक शूटर गुड्डू मुस्लिम जब बांदा की जेल में निरुद्ध था, तब वहीद अहमद लगातार उससे मुलाकात करता था।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!