Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Jul, 2025 11:29 AM

Sawan 2025: आज यानी शुक्रवार से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। आज पहले दिन मंदिरों और शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़ लगी। इसी बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा...
Sawan 2025: आज यानी शुक्रवार से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। आज पहले दिन मंदिरों और शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़ लगी। इसी बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। भक्तों ने भोर से ही आना शुरू कर दिया और बाबा के दर्शन कर रहे है। पूरा धाम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है।
मंगला आरती से हुआ प्रारंभ
बता दें कि श्रावण मास के प्रथम दिवस विश्वनाथ धाम में भक्तों का रेला लग गया। दिन की शुरुआत भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती से की गई। इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। भोर से ही भक्त धाम पहुंच रहे है और कतारों में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे है।
भक्तों पर हुई पुष्पवर्षा
श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन कर भक्त बहुत खुश थे। मंगला आरती के बाद इस वर्ष मंदिर न्यास के कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त एस राजलिंगम की पहल पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। पूरा धाम महादेव के जयकारों के गूंज रहा है। अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है।