Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 02:13 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कसारी-मसारी इलाके में मंगलवार सुबह बिजली विभाग और प्रवर्तन दल की कार्रवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब टीम ने कई घरों में बिजली चोरी का खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन मकानों में...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कसारी-मसारी इलाके में मंगलवार सुबह बिजली विभाग और प्रवर्तन दल की कार्रवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब टीम ने कई घरों में बिजली चोरी का खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन मकानों में अवैध कनेक्शन मिले, उनमें 2 पुलिसकर्मियों के आवास भी शामिल थे। आरोप है कि पकड़े जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने जांच टीम के साथ ना केवल अभद्रता की, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धमकियां भी दीं।
जांच टीम ने पकड़ी चोरी, पुलिसकर्मियों के नाम आए सामने
मिली जानकारी के मुताबिक, कसारी मसारी उपकेंद्र के एसडीओ संदीप प्रजापति के नेतृत्व में अवर अभियंता निलेश मिश्रा, संदीप पाल, लाइनमैन चुन्नू लाल, तथा प्रवर्तन दल द्वितीय के जेई बृजेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संजय यादव, रामजी यादव, प्रमोद कुमार और सिपाही दिनेश कुमार मंगलवार सुबह इलाके में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंचे थे। टीम ने एक घर में बाईपास कर बिजली का अवैध उपयोग करते हुए पकड़ा। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह घर एक पुलिसकर्मी का था, हालांकि कनेक्शन उनकी पत्नी के नाम पर था। इसके बाद जांच में 7 और घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनमें से एक और पुलिसकर्मी का मकान शामिल था।
धमकी, नोकझोंक और धक्का-मुक्की का आरोप
टीम की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी वर्दी में बाइक से मौके पर पहुंचा और प्रवर्तन टीम से नोकझोंक शुरू कर दी। दारोगा के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। टीम के सदस्यों के साथ अपशब्दों का प्रयोग, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रवर्तन दल ने बताया कि जैसे-तैसे वे वहां से सुरक्षित निकले। बाद में एक पुलिसकर्मी ने म्योहाल चौराहे स्थित कार्यालय पहुंचकर टीम को फिर धमकाया। इस पूरी घटना के फोटो और वीडियो भी पुलिस को सौंपे गए हैं।
धूमनगंज थाने में तहरीर, 8 पर केस दर्ज
बताया जा रहा है कि टीम की ओर से 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही धूमनगंज थाने में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के खिलाफ अलग से तहरीर दी गई है, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट और धमकी देने का जिक्र है। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।