रायबरेली में तहसील दिवस बना मजाक! अधिकारी फरियादों की सुनवाई में थे व्यस्त, जिम्मेदार कर्मचारी रील देखने और सोने में थे मस्त

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jul, 2025 02:34 PM

tehsil diwas became a joke officials were busy listening to complaints

रायबरेली में शनिवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील दिवस में अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह दिखे। तहसील दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनते नजर आए वहीं उच्चाधिकारियों के सामने राजस्व विभाग के कर्मचारी...

Raebareli News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली में शनिवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील दिवस में अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह दिखे। तहसील दिवस के अवसर पर जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनते नजर आए वहीं उच्चाधिकारियों के सामने राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने टेबल पर सोते हुए और मोबाइल में रील देखते हुए कैमरे में कैद हो गए।
PunjabKesari
कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते कैमरे में कैद
बता दें कि कल शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी, सदर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच क्षेत्र से आई हुई राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों की जनसुनवाई चल रही थी वहीं दूसरी ओर तहसील दिवस में मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी टेबलों पर सोते हुए और रील को देखते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
PunjabKesari
लापरवाह कर्मचारियों में नहीं रहा खौफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक ओर उच्च अधिकारी जिम्मेदारी से लोगों की फरियादों को सुन रहे थे वहीं बिना खौफ के कर्मचारी रील देखने और सोने में व्यस्त दिखे। यह कोई पहला मामला नहीं है जब तहसील में तहसील दिवस के समय कर्मचारी आराम फरमाते या मोबाइल में गेम खेलने या वीडियो देखते पहले भी नजर आ चुके हैं। इससे यह सब जाहिर होता है कि कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से कोई भी डर नहीं है। तहसील दिवस सिर्फ मजाक बनकर रह गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!