रील और सेल्फी की खुमारी पड़ी भारी! टूटी नाव से बाढ़ में सैर करते समय नाव पलटी, 9 लोग डूबे… 1 की मौत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Aug, 2025 02:26 AM

while taking a ride in the flood from a broken boat the boat capsized

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बाढ़ के पानी में रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। पानी में नाव पलट गई जिसके कारण 9 लोग डूब गए जिनमे से एक की मौत हो गयी। दरअसल, गांव के बाहर बाढ़ के पानी में 9 युवक छोटी नाव से जलविहार कर रील वीडियो बना रहे थे। इस दौरान...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में बाढ़ के पानी में रील बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। पानी में नाव पलट गई जिसके कारण 9 लोग डूब गए जिनमे से एक की मौत हो गयी। दरअसल, गांव के बाहर बाढ़ के पानी में 9 युवक छोटी नाव से जलविहार कर रील वीडियो बना रहे थे। इस दौरान अचानक नाव पलट गई। इस घटना में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि 8 लोग बच गए। कन्नौज पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का जरेरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया था जिससे गांव के आसपास जलभराव है। रविवार को चपरतला निवासी संतोष कुमार अपनी छोटी नाव से मेंहदी के फूल खेत से तोड़कर नाव गांव किनारे बाँधकर घर चले गए। दोपहर बाद जरेरा निवासी सत्यम राजपूत 18 पुत्र नौरंग गांव के रहने वाले मोनू 20, पिंकू 19, अमन 21, सर्वेश 18, राजीव 22 , विवेक 19, अंकित 21व बउआ 20 के साथ गया था। मोनू और पिंकू ने बताया कि गांव किनारे बँधी बंधी छोटी नाव को वह लोग खूंटे से खोलकर नौकाबिहार करने लगे। इस दौरान कुछ साथी रील वीडियो बना रहे थे तो कुछ सेल्फी खींच रहे थे। बताया नाव फूटी थी जिससे नाव में पानी भरता रहा लेकिन उन लोगो ने ध्यान नहीं दिया।
PunjabKesari
अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गहरे पानी मे पलट गई। नाव पर सवार लोग तैरना जानते थे लेकिन सत्यम को तैरना नहीं आता था जिससे वह डूब गया। साथी लोगों ने किसी तरह उसको बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर जिला अस्पताल कन्नौज मे भर्ती कराया जंहा पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था। वह चार भाई बहनों मे तीसरे नंबर का था। मृतक पिता के साथ खेतीबाड़ी करता था। थाना अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी है कन्नौज पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!