लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने  दंगाइयों के जारी  किए फोटो, जानकारी देने वाले को देगी इनाम

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Oct, 2021 08:21 PM

sit released photos of rioters in lakhimpur violence case

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के तिकुनिया में हुई किसान हिंसा मामले में SIT ने  दंगाइयों के  आधा दर्जन से ज्यादा फोटो  सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। SIT ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को उचित इनाम की घोषणा की है साथ ही  जानकारी साझा करने वाले का...

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के तिकुनिया में हुई किसान हिंसा मामले में SIT ने  दंगाइयों के  आधा दर्जन से ज्यादा फोटो  सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। SIT ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को उचित इनाम की घोषणा की है साथ ही  जानकारी साझा करने वाले का नाम गुप्त रखने की घोषणा की है।  इसके लिए 6 समूहों में फोटो जारी किए है।
PunjabKesari

बता दें कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में उच्चतम न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए मामले पर असंतोष व्यक्त किया था। मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीजेआई को एक पत्र लिखकर दो वकीलों ने घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसमें सीबीआई को भी शामिल किया जाए। इसके बाद ही शीर्ष अदालत ने मामले पर सुनवाई शुरू की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई। किसानों के अनेक संगठन ‘कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून, 2020', ‘कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) कानून, 2020' और ‘आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून' को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं।

PunjabKesari

पंजाब से शुरू हुआ यह आंदोलन धीरे-धीरे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी फैल गया। शीर्ष अदालत ने जनवरी में कानूनों को अमल में लाने पर रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने आठ अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के आरोपियों को गिरफ्तार न करने के कदम पर सवाल उठाए थे और साक्ष्यों को संरक्षित रखने का निर्देश दिया था। पीठ ने कहा था कि कानून सभी आरोपियों के खिलाफ समान रूप से लागू होना चाहिए और ‘‘ आठ लोगों की बर्बर हत्या की जांच में विश्वास जगाने के लिए सरकार को इस संबंध में सभी उपचारात्मक कदम उठाने होंगे।'' राज्य सरकार की ओर से पेश वकील ने आठ अक्टूबर को शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया था कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!