50 हजार का इनामी डकैत जुबैर पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Dec, 2025 11:20 AM

50 000 reward robber zubair killed in police encounter

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे...

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 20/21 दिसंबर की रात्रि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड स्थित जसनावली के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। 

एक आरोपी फरार 
पुलिस द्वारा तत्काल आरटी सेट के माध्यम से अन्य थानों को सूचना दी गई। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस टीम सेल्टन बंबा रोड पहुंची, जहां सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई। दोनों ओर से घेराबंदी होने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश व घायल पुलिसकर्मी को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बरामद की ये चीजें
मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35) निवासी उमर गाडर्न कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ के रूप में हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि मृत बदमाश जुबैर उर्फ पीटर थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ का निवासी था, जो अपने साथियों के साथ 02 नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व नकदी लूट की घटना में वांछित था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या 842/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है। 

इन मामलों में वांछित था आरोपी 
इसके अतिरिक्त 07 अक्टूबर 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्र में बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने की घटना में भी वह वांछित था, जिसके संबंध में मुकदमा संख्या 465/25 धारा 305/317(2)/112 बीएनएस दर्ज है। इन दोनों मामलों में वांछित जुबैर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मृत बदमाश के विरुद्ध लूट, डकैती, चोरी व गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न जनपदों के थानों में कुल 49 अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!