गाजीपुर ढाबा में हड़कंप! खाने के साथ दही में निकली भूरी चीज, ग्राहक हुए दंग! वायरल वीडियो के बाद FSDA ने ढाबा किया सील

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 08:34 AM

ghazipur news a dead rat was found in a plate of yogurt at a dhaba fsda sealed

Ghazipur News: गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर स्थित सम्राट ढाबा में खाने के दौरान लोगों की दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा निकल आया। यह देख कर खाने वाले ग्राहक हैरान रह गए और तुरंत घटना का वीडियो......

Ghazipur News: गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर स्थित सम्राट ढाबा में खाने के दौरान लोगों की दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा निकल आया। यह देख कर खाने वाले ग्राहक हैरान रह गए और तुरंत घटना का वीडियो बना लिया।

ग्राहकों की शिकायत और वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कुछ लोग हाइवे से गुजर रहे थे और सम्राट ढाबा पर रुक कर खाना खाने लगे। उन्होंने खाने में दही का ऑर्डर दिया। जब वेटर ने प्लेट सर्व की, तो दही में मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। यह देख कर ग्राहक स्तब्ध रह गए। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में रोष और चिंता बढ़ गई।

एफएसडीए की जांच और कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद एफएसडीए (Food Safety and Drug Administration) की टीम सम्राट ढाबा पहुंची और गहन जांच की। जांच में ढाबा में कई खामियां और अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें शामिल हैं: साफ-सफाई का अभाव, पेस्ट कंट्रोल न होना, बर्तनों की गुणवत्ता खराब होना इन कारणों से एफएसडीए ने ढाबा को तुरंत सील कर दिया और अगले आदेश तक खाना बनाने और परोसने पर रोक लगा दी। खाद्य विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के. पांडे ने बताया कि ढाबे में स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई जरूरी थी।

सोशल मीडिया में वायरल
सोशल मीडिया पर यह घटना अब छोटी-बड़ी जगहों पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग ढाबे की सफाई और हाइजीन के प्रति सवाल उठा रहे हैं और यह मामला हाइवे पर खाने के दौरान लोगों की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!