Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Mar, 2025 04:44 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसका सिर और हथेली बैग में डालकर सड़क पर घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाजार से ड्रम...
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसका सिर और हथेली बैग में डालकर सड़क पर घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाजार से ड्रम और चाकू भी खरीदा था। पुलिस द्वारा ड्रम और चाकू बेचने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि सौरभ को 2021 में ही पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चल गया था। सौरभ ने तलाक के लिए केस भी फाइल कर दिया था। इस मामले में मुस्कान के लिए फांसी की मांग करने वाली उसकी मां भी सौतेली है। बता दें कि मुस्कान बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी।
पुलिस की एक टीम हिमाचल रवाना
फ़िलहाल पुलिस इस मामले का सच उजागर करने के लिए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की एक टीम हिमाचल भी भेजी गई है। पुलिस सौपभ की कमाई और उसके इस्तेमाल की भी जांच कर रही है। इस खौफनाक हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है।
ड्रम, चाकू और मेडिकल स्टोर वाले से पूछताछ
सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए ड्रम, चाकू और नशीली दवा को लेकर भी पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि एक महिला दुकानदार के पास आई थी और बिना मोलभाव किए 1100 रुपए में ड्रम खरीदकर ले गई थी। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि एक महिला ने नशे की दवा खरीदी थी। वहीं, चाकू बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू उसकी दुकान का है या नहीं वह इस बात से निश्चित नहीं है।