Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 06:41 AM

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके से एक बेहद चौंकाने और चिंताजनक मामला सामने आया है। जहां घर की छत पर खेल रही महज 3 साल की बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। शुरुआत में परिजनों को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ, लेकिन बाद...
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके से एक बेहद चौंकाने और चिंताजनक मामला सामने आया है। जहां घर की छत पर खेल रही महज 3 साल की बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। शुरुआत में परिजनों को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ, लेकिन बाद में जांच में सच्चाई सामने आई।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर इलाके में एक 3 साल की बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। तभी अचानक तेज फायरिंग की आवाज सुनाई दी। फायरिंग से निकली गोली छत पर लगे टीन शेड को चीरती हुई सीधे बच्ची के सिर में जा लगी। गोली लगते ही बच्ची के सिर से खून बहने लगा, जिससे परिजन घबरा गए। परिजन तुरंत बच्ची को पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने इसे मामूली चोट समझा और बिना ज्यादा जांच किए बच्ची के सिर पर टांके लगाकर पट्टी बांध दी। इसके बाद बच्ची को घर भेज दिया गया। उस समय किसी को यह अहसास नहीं हुआ कि बच्ची के सिर में गोली फंसी हुई है।
शाम होते-होते बिगड़ी हालत, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
शाम होते-होते बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। हालत गंभीर देख परिजन उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सिर में गोली फंसी हुई है और अगर समय रहते ऑपरेशन नहीं हुआ तो उसकी जान भी जा सकती है। हालांकि, अस्पताल में बेड खाली न होने के कारण बच्ची को तुरंत ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में करीब पांच घंटे तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के सिर से गोली बाहर निकाल दी। फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है।
पुलिस जांच में जुटी, फायरिंग करने वाले की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और इलाके में जांच शुरू कर दी गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली कहां से चलाई गई और किसने फायरिंग की। जांच के दौरान अब तक कोई लाइसेंसी हथियार बरामद नहीं हो सका है। पुलिस को टीन शेड में गोली का छेद मिला है, जिससे यह साफ हुआ कि गोली ऊपर की दिशा से आई थी और छत को भेदते हुए बच्ची के सिर में लगी। इसी आधार पर पुलिस आसपास के घरों और इलाकों की जांच कर रही है।
परिजनों का निजी अस्पताल पर आरोप
बच्ची के पिता ने गाजीपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर शुरुआत में ही सही जांच की गई होती तो बच्ची की हालत और बेहतर हो सकती थी। अब इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रिहायशी इलाके में गोली आखिर कहां से चली और किसने फायरिंग की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।