सहारनपुर में प्रेमिका की वीभत्स हत्या! टैक्सी ड्राइवर ने 6 घंटे घुमाया, सिर धड़ से अलग कर दी खौफनाक मौत—निकाह की चाहत बनी जानलेवा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 02:16 PM

sensational murder in saharanpur taxi driver beheads girlfriend uma

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 30 वर्षीय महिला उमा की सिर कटी लाश मिलने के मामले ने पूरे पश्चिमी यूपी को हिला दिया है। रविवार को खुलासे के बाद सामने आया कि यह वीभत्स हत्या उमा के प्रेमी टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने अपनी निकाह की...

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 30 वर्षीय महिला उमा की सिर कटी लाश मिलने के मामले ने पूरे पश्चिमी यूपी को हिला दिया है। रविवार को खुलासे के बाद सामने आया कि यह वीभत्स हत्या उमा के प्रेमी टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने अपनी निकाह की चाहत के लिए की थी।

उमा को 6 घंटे तक घुमाया, फिर सुनसान जंगल में हत्या
पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर की शाम बिलाल ने उमा को अपनी स्विफ्ट कार में बैठाया और करीब 6 घंटे तक इधर-उधर घुमाया। अंततः उसने हरियाणा के यमुनानगर में कलेसर नेशनल पार्क के सुनसान इलाके में उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सिर और धड़ अलग कर हत्या की, जिसके बाद वह सहजता से सहारनपुर अपने घर लौट आया और निकाह की तैयारियों में जुट गया। पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उमा का सिर बरामद कर लिया है। अब हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश जारी है।

उमा का परिवार और बेटा बोले- 'मम्मी झगड़ा किया करती थीं'
उमा की जिंदगी शुरू से ही विवादों से भरी रही। वह 13 वर्षीय बेटे ऋषभ की मां थी। बेटे ने बताया कि घर में उनकी मां अक्सर झगड़ा किया करती थीं। उमा के भाई ने बताया कि 15 साल से उनका उमा से कोई संपर्क नहीं था और उन्हें इस घटना की जानकारी पुलिस से मिली।

प्रेम और शादी की जिद बनी मौत की वजह
करीब दो साल पहले उमा की मुलाकात टैक्सी ड्राइवर बिलाल से हुई और दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। उमा का खर्च बिलाल उठाता था, लेकिन उसके परिवार को इस रिश्ते की भनक तक नहीं थी। उमा शादी के लिए बिलाल पर दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल कहीं और निकाह करना चाहता था। निकाह की चाहत ने बिलाल को इतना क्रूर बना दिया कि उसने उमा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

अब गर्दन का होगा अंतिम संस्कार
यमुनानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। पहले लावारिस उमा का अंतिम संस्कार किया गया था। रविवार को पुलिस की मदद से उसका कटे हुए सिर को भी बरामद कर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। सहारनपुर में इस वीभत्स हत्या ने प्रेम, धोखे और बेरहमी की खौफनाक परतों को उजागर किया है। पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!