Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2025 03:53 PM

पंजाब के लुधियान शहर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर प्यार में धोखा की आंशंका को देखते हुए प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट डाला। दरअसल, नर्स प्रेमिका अपने प्रेमी संग होटल के एक कमरे में रूकी थी। इस दौरान दोनो के बीच प्रेम...
यूपी डेस्क: पंजाब के लुधियान शहर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर प्यार में धोखा की आंशंका को देखते हुए प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट डाला। दरअसल, नर्स प्रेमिका अपने प्रेमी संग होटल के एक कमरे में रूकी थी। इस दौरान दोनो के बीच प्रेम संबंध बने उसके बाद प्रेमिका प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट को काट दिया। उसके बाद बदले की आग में जल रहे प्रेमी ने प्रमिका की गला दबाकर हत्या का कर दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्रेमी पर प्रेमिका की हत्या का आरोप
लुधियान पुलिस ने बताया थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी के होटल इंडो-अमेरिकन में शुक्रवार को एक बॉयफ्रैंड द्वारा अपनी महिला मित्र का गला घोंटकर कत्ल कर दिया गया था और शव अर्धनग्न हालत में छोड़कर फरार हो गया था।
आरोपी अमित निषाद पर हत्या का मामला दर्ज
होटल के मैनेजर विकास ठाकुर की शिकायत पर मौके पर पहुंची थाना सलेम टाबरी व एल्डिको एस्टेट चौकी की पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर होटल के एंट्री रजिस्टर से उसकी पहचान रेखा (30) वासी भारती कॉलोनी और हत्यारोपी की पहचान अमित निषाद वासी न्यू अमरजीत कॉलोनी जागीरपुर के रूप में की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और आरोपी अमित निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नर्स का काम करती थी प्रेमिका
थाना सलेम टाबरी के सहायक प्रभारी इंस्पैक्टर बलबीर सिंह व एल्डिको एस्टेट चौकी के इंचार्ज थानेदार जिंदर लाल सिद्धू ने बताया कि मृता रेखा के परिवार की पहचान हो गई है। रेखा का भाई सरवन कुमार कोहड़ा के नजदीक धनानसू की एक फैक्टरी में काम करता है। रेखा मूल रूप में उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जो पिछले कई सालों से भारती कॉलोनी में किराए का मकान लेकर अपने बच्चों के साथ रहती थी और मोहल्ले में ही नर्स का काम करती थी।
पुलिस की निगरानी में उपचाराधीन है हत्यारोपी
रेखा की हत्या का आरोपी अमित निषाद चंडीगढ़ के पी.जी.आई. अस्पताल में उपचाराधीन है जहां उसके गुप्तांग का डॉक्टरों द्वारा ऑप्रेशन किया गया है। उसकी निगरानी के लिए 2 पुलिसकर्मी अस्पताल में तैनात किए गए हैं। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और थानेदार मृतका महिला रेखा के भाई ने आज पुलिस के साथ संपर्क किया जिसके बाद पुलिस ने रेखा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सोमवार को उसे सिविल अस्पताल में बुलाया है।