दरोगा की बेटी का अपने भतीजे से था प्रेम संबंध; एक दिन अचानक गायब हो गई अंशु यादव, तलाश में जुटी पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Dec, 2025 11:58 AM

the police inspector s daughter was in a love affair with her nephew

UP Crime News: यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक 65 साल के रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव की बेटी अंशु यादव अक्टूबर महीने में एक दिन अचानक गायब...

UP Crime News: यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक 65 साल के रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव की बेटी अंशु यादव अक्टूबर महीने में एक दिन अचानक गायब हो गई। उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को नवंबर में मिली तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी मामले में पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की तो पिता ने कहा कि उनकी बेटी घर छोड़कर कही चली गई है। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। इसी बीच पुलिस को जो जानकारी मिली उसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई। 

कहा चली गई थी अंशु यादव? 
पुलिस अंशु यादव की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच पता चला कि एक युवक ने हाईकोर्ट में अंशु के लापता होने की याचिका दाखिल की है। जिसमें अपील की गई थी कि अदालत पुलिस को उसकी तलाश करने का आदेश दे। जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वो रिश्ते में अंशु यादव का भतीजा है और साथ ही उसका प्रेमी भी। दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं, पुलिस को एक और हैरान करने वाली बात पता चली कि जिस लड़की की वह तलाश कर रही है, उसका तो अक्टूबर में ही मर्डर कर दिया था।

PunjabKesari
किसने किया अंशु यादव का मर्डर? 

पुलिस को मृतका के पिता पर शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इस वारदात का खुलासा हुआ। पता चला कि रणबीर सिंह ने अपनी बेटी की हत्या अक्टूबर महीने में ही कर दी थी। बेटी की हत्या के बाद उसकी लाश को भी इटावा ले जाकर ठिकाने लगा दिया था। 

क्यों किया मर्डर? 
पुलिस ने जब आरोपी पिता से पूछताछ की तो पता चला कि अंशु का अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। पूरा परिवार इसके खिलाफ था। वो उसके साथ शादी करना चाहती थी और रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बीच पिता ने बेटी का गला दबा दिया और उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला। फिर पत्नी और बेटे को लिया और गाड़ी में शव डालकर इटावा की तरफ सभी चल दिए। वहां अंशु के मामा का घर था। वहां अंशु के मामा और ममेरे भाई ने इनका साथ दिया और शव को यमुना नदी में फेंक दिया। मगर शव थोड़ी दूर जाकर झाड़ियों में फंस गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!