Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2025 02:54 PM

यूपी के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में सूखी नहर से बोरे में मिले युवक के शव की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। इस हत्या कांड को मृतक के साले ने घटना को अंजाम दिया था।
कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी): यूपी के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में सूखी नहर से बोरे में मिले युवक के शव की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। इस हत्या कांड को मृतक के साले ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया उसका जीजा बहन के चरित्र पर शक करता था इस वजह से घर में काफी कलह होती थी। यहां पर कि उसका जीजा बहन का अश्लील फोटो वीडियो बना कर रिश्तेदों और भाइयों को भेजता था। इस घटना से नाराज मृतक के साले ने उसकी हत्या कर दी।
साले सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में मृतक के साले सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त डंडे भी बरामद किए गए हैं। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंझनपुर स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को किया, इस दौरान क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।
सूखी नहर में था व्यक्ति का शव
दरअसल, रविवार की सुबह करीब 9 बजे ग्राम प्रधान मवई ने थाना सराय अकिल पुलिस को सूचना दी कि कस्बा कनैली से बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां बोरे में बंद शव बरामद हुआ। शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी मिली। तलाशी के दौरान जेब में मिले पर्स से पहचान पत्र बरामद हुआ, जिससे मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम ककरहाई, थाना सराय अकिल, उम्र करीब 34 वर्ष के रूप में हुई। पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना सराय अकिल में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
र्विलांस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच में सामने आया कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेंद्र और उसके साले गुड्डू के बीच बहन के साथ कथित प्रताड़ना को लेकर विवाद हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को किलनहाई नदी पुल के पास से अभियुक्त गुड्डू पुत्र मौला, उसके छोटे भाई विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला और चचेरे भाई महेश पुत्र सूरजदीन निवासी ग्राम बारा मढ़ी, थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों अभियुक्त भेजे गए न्यायालय
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शनिवार को सुरेंद्र को गांव के बाहर बगिया में बुलाया गया था, जहां पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया और तीनों ने मिलकर डंडों से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरों में भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिया गया और उसकी मोटरसाइकिल भी नहर में डाल दी गई। सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन और डंडों को केले के बाग के पास फेंक दिया गया था, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।