Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Dec, 2025 07:57 PM

बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक शादीशुदा महिला की हत्या की जानकारी सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया ....
Barabanki News (अर्जुन सिंह) : बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक शादीशुदा महिला की हत्या की जानकारी सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंध और पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही
मृतका मूल रूप से गोरखपुर जनपद की रहने वाली बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार महिला सोमवार देर रात शाहवपुर चौराहे स्थित एक मकान में आई थी। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। फिलहाल हत्या के तरीके और कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
दोनों की अलग-अलग जगह हो चुकी थी शादी
इस मामले में मृतका के प्रेमी संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। संदीप का कहना है कि उसका मृतका से डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद वे संपर्क में थे और एक-दूसरे के बिना रह पाने की स्थिति में नहीं थे। संदीप ने बताया कि वह रिलायंस कंपनी में इंजीनियर है और काम के सिलसिले में बाहर रहता था। जब भी वह लौटता था तो गोरखपुर जाकर मृतका से मिलता था। मृतका अपनी शादी से खुश नहीं थी और ससुराल में नहीं रहना चाहती थी।
माता-पिता और चारों बहनें घर से फरार
संदीप के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे महिला उससे मिलने उसके घर आई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। संदीप का आरोप है कि उसके माता-पिता और चार बहनों ने मिलकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी है। प्रेमी ने यह भी दावा किया कि घटना के बाद से उसके माता-पिता और चारों बहनें घर से फरार हैं। संदीप ने कहा कि मेरी प्रेमिका की हत्या मेरे परिवार के लोगों ने ही की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने क्या कहा
बाराबंकी एसपी अर्पित विजयवर्गी ने बताया कि आज सुबह मसौली थाना क्षेत्र में पीआरबी 112 को सूचना मिली कि एक महिला की मौत हो चुकी है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और देखा कि महिला का शव पड़ा हुआ था। महिला के गार्डन के पीछे किसी धारदार हथियार से वार के निशान थे। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सूचना देने वाले व्यक्ति ने बताया कि महिला उसकी पूर्व में परिचित थी और वह उससे मिलने के लिए यहां आई थी। महिला उसके घर पर रुकी हुई थी, लेकिन आपसी परिवार में कुछ मतभेद होने के बाद उसके परिवार वालों ने उसकी हत्या कर दी ऐसा उसने दावा किया।
मृतिका की लखनऊ में हुई थी शादी
पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। महिला मूल रूप से गोरखपुर जनपद की रहने वाली थी और उसकी शादी लखनऊ जनपद में हुई थी। महिला के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। एसपी ने आगे बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपने परिवार पर ही हत्या का आरोप लगाया है सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।