India- Nepal Border पर संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिक को SSB जवानों हिरासत में लिया, घुसपैठ की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Dec, 2022 02:00 PM

ndo nepal border ssb jawans detained two chinese citizens roaming suspiciously

India- Nepal Border उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात...

महराजगंज, India- Nepal Border: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल India- Nepal Border सीमा पर स्थित सोनौली क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान सीमा पर गश्त और निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने भारत की सीमा की तरफ आ रहे दो चीनी नागरिकों को रोका और उनसे सरहद पर घूमने का कारण पूछा।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, दोनों चीनी नागरिकों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सोनौली के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसियां हिरासत में लिए गए चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े गए चीनी नागरिकों की पहचान झेंग यिंगजुन (50) और सोंग हुई (52) के रूप में की गई है और उनके पास से चीन का पासपोर्ट मिला है, लेकिन उनके भारतीय वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है।

PunjabKesari

सिंह के मुताबिक, यिंगजुन और हुई अतीत में कई बार भारत आ चुके हैं। वहीं उनके पास से मिले मोबाइल में चीनी भाषा में सब कुछ लिखा हुआ है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां चाइनीस भाषा के विशेषज्ञों से मदद ले रही हैं। 

 ये भी पढ़ें UP ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार की आपील- शांतिपूर्ण तरीके से मनायें नया साल, कानून तोड़ने वाले पर रहेगी पुलिस की नजर

लखनऊ: UP ADG वर्ष 2023 के स्वागत में नववर्ष समारोह से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनायें ।
 


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!