Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Mar, 2025 03:28 PM

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में जांच चल रही है। हर दिन कुछ नये खुलासे हो रहे। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है..
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में जांच चल रही है। हर दिन कुछ नये खुलासे हो रहे। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के परिजनों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड़ में मुस्कान के परिजनों की भी भूमिका संदिग्ध है। उनको भी जांच के दायरे में लाना चाहिए।
'मुस्कान के परिजनों की भी भूमिका संदिग्ध'
बता दें कि सौरभ की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में है। दोनों ने मिलकर बेरहमी से सौरभ की हत्या की। मुस्कान के परिजनों को कहना था कि उनकी बेटी को फांसी की सजा होनी चाहिए। हमारा दामाद बहुत अच्छा लड़का था, हमारी बेटी ही गलत थी। वो सौरभ की हत्या से बेहद दुखी थे। बुधवार को सौरभ की शोकसभा हुई। नम आंखों से लोगों ने सौरभ को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। सौरभ के परिवार को कहना था कि मुस्कान के परिजनों की भी इस हत्याकांड में भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
बेटी पीहू को लेकर कही ये बात
मुस्कान और सौरभ की बेटी पीहू अपने मम्मी-पापा को हर दिन याद कर रही है। वो पापा और मां मुस्कान से मिलने की जिद कर रही है। वहीं, सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि वो अपनी भतीजी को घर लाना चाहते है। वह नहीं चाहते कि जिस तरह परवरिश मुस्कान की हुई है, उस तरह पीहू की परवरिश न हो।