भोलू, शादी तो कर ली… लेकिन अब शुरू होगा खेल! दूल्हे को मिली दूसरी खौफनाक धमकी से दहशत में परिवार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Dec, 2025 07:09 AM

bijnor news the groom and his family are terrified after receiving a terrifying

Bijnor News: बिजनौर जिले के ढेला अहीर गांव में एक शादी उस वक्त दहशत में बदल गई, जब बारात निकलने से कुछ घंटे पहले दूल्हे के घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र फेंका गया। इस पत्र में साफ लिखा था कि अगर बारात लेकर गए तो दूल्हे की लाश......

Bijnor News: बिजनौर जिले के ढेला अहीर गांव में एक शादी उस वक्त दहशत में बदल गई, जब बारात निकलने से कुछ घंटे पहले दूल्हे के घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र फेंका गया। इस पत्र में साफ लिखा था कि अगर बारात लेकर गए तो दूल्हे की लाश वापस आएगी। धमकी पढ़ते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया और खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे भोलू कुमार की शादी तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। तभी बुधवार को बारात निकलने से कुछ घंटे पहले घर के दरवाजे पर यह पहला धमकी भरा पत्र मिला। पत्र मिलने के बाद परिवार को किसी बड़ी अनहोनी का डर सताने लगा। दूल्हे के पिता नरेश कुमार ने तुरंत थाना नूरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की निगरानी में ही भोलू कुमार की बरात गांव से रवाना की गई। पुलिस सुरक्षा के बीच शादी की रस्में पूरी कराई गईं, जिससे परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली।

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
पीड़ित परिवार ने थाना नूरपुर में तहरीर देकर बताया कि 8 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे उनके घर के बाहर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी वाला पत्र फेंका गया था। आसपास तलाश करने के बाद भी यह पता नहीं चल सका कि पत्र किसने और कहां से फेंका। परिवार ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

दूसरी धमकी से फिर बढ़ी दहशत
शादी संपन्न होने के बाद भी परिवार की चिंता खत्म नहीं हुई। अगले ही दिन घर के बाहर एक और धमकी भरा पत्र फेंका गया। इस दूसरे पत्र में लिखा था कि पुलिस सुरक्षा लगाकर शादी तो करा ली, लेकिन बड़ी गलती कर दी है। पत्र में आगे लिखा गया कि पुलिस हर समय सुरक्षा नहीं दे सकती और मौका मिलने पर परिवार के लोगों को जान से मार दिया जाएगा। इस दूसरी धमकी के बाद परिवार की बेचैनी और डर और बढ़ गया है। घर के लोग दिन-रात किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। शादी की खुशियों के बीच आई इस धमकी ने पूरे परिवार को गहरे डर में डाल दिया है। फिलहाल गांव में सन्नाटा और खौफ का माहौल बना हुआ है, वहीं पीड़ित परिवार को अब भी पुलिस से सुरक्षा और न्याय की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!