Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 09:13 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। करीब 50 दिन बाद जब पुलिस ने जंगल से कंकाल......
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। करीब 50 दिन बाद जब पुलिस ने जंगल से कंकाल बरामद किया, तब इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
चार साल का प्रेम संबंध बना मौत की वजह
यह मामला चौबेपुर इलाके के रौतापुर गांव का है। गांव निवासी गोरेलाल का उसी गांव की एक विधवा महिला से पिछले चार साल से प्रेम संबंध था। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसके चार बेटियां व एक बेटा हैं। गोरेलाल का महिला के घर आना-जाना था और वह कई बार रात में भी वहीं रुकता था। धीरे-धीरे महिला के बच्चों को भी लगने लगा था कि पिता के बाद गोरेलाल ही परिवार का सहारा बनेगा।
बेटी पर गलत नजर बनी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, कुछ समय बाद गोरेलाल की नीयत बदल गई। उसकी नजर महिला की 13 साल की नाबालिग बेटी पर पड़ गई। उसने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह बेटी से उसके संबंध बनवाए। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह महिला के इकलौते बेटे की हत्या कर देगा। महिला ने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब गोरेलाल नहीं माना तो उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
शराब पिलाकर गला घोंटा, जंगल में दफनाया शव
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। वह गोरेलाल को शादी का झांसा देकर अपने मायके ले गई। वहां उसे शराब पिलाई गई। नशे की हालत में महिला और उसके भतीजे ने मिलकर गोरेलाल का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भतीजे ने अपने एक दोस्त को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को करीब 300 मीटर तक घसीटा, जंगल में गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया।
गुमशुदगी से खुला राज
गोरेलाल के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने 2 नवंबर को चौबेपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तलाश में जुटी रही, लेकिन शुरुआत में किसी को हत्या की आशंका नहीं हुई। जांच के दौरान पुलिस को गोरेलाल और महिला के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली। गोरेलाल के गायब होने के बाद भी महिला के व्यवहार में न कोई दुख दिखा और न ही बेचैनी। इससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
50 दिन बाद जंगल से मिला कंकाल
महिला की निशानदेही पर पुलिस ने उसके भतीजे को गिरफ्तार किया और करीब 50 दिन बाद जंगल से गोरेलाल का कंकाल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मां बोली—“बेटी पर नजर पड़ी तो बर्दाश्त नहीं हुआ” पूछताछ में महिला ने बिना किसी पछतावे के बताया कि जब गोरेलाल की नजर उसकी बेटी पर पड़ी और उसने बेटे को मारने की धमकी दी, तब उसने यह कदम उठाया। महिला ने कहा कि वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।