बलिया कांड के बाद एक्शन में मिर्जापुर के SP, कई थानों से 29 घुसखोर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Edited By Imran,Updated: 27 Jul, 2024 06:08 PM

mirzapur sp in action after ballia incident

आजमगढ़ मंडल के DIG के द्वारा बलिया में अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद अब मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। दरअसल, थानों पर तैनात 29 ऐसे हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है, जिनके...

मिर्जापुर: आजमगढ़ मंडल के DIG के द्वारा बलिया में अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद अब मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। दरअसल, थानों पर तैनात 29 ऐसे हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है, जिनके ऊपर थाने में कारखासी करने का आरोप लगता रहता है। कारखासी का मतलब कि थाने की वसूली वाला कार्य करना। 

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक ने आईपीएल वसूली मामले में शहर कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे चंदन मिश्रा को इसलिए निलंबित किया था कि आईपीएल सट्टा कराने वालों ने चंदन मिश्रा का नाम लिया था।  शहर कोतवाली से हटने के बाद भी चंदन मिश्रा पर आईपीएल सट्टेबाजों से वसूली करने का आरोप था। चंदन मिश्रा का शहर कोतवाली में वही कार्य था, जो शनिवार को लाइन हाजिर किए गए 29 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का है।  

इन दोनों थानों का पूर्व में वसूली लिस्ट भी वायरल
जिन लोगों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया है। उसमें अहरौरा, अदलहाट, विंध्याचल, मड़िहान, पड़री, जिगना, चील्ह, लालगंज, जमालपुर, चुनार, कछवां, शहर कोतवाली, देहात कोतवाली, कटरा कोतवाली, विंध्याचल थाना है। इसमें सबसे अधिक अहरौरा से पांच और अदलहाट से चार लोग हैं। माना भी यही जाता है कि अदलहाट और अहरौरा थाना वसूली में नंबर एक और दो पर रहता है। इन दोनों थानों का पूर्व में वसूली लिस्ट भी वायरल हो चुका है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!