मोहतमिम कारी का संदेश- अगले आदेश तक तलबा दारुल उलूम न आएं

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Apr, 2021 06:38 PM

message of mohtamim kari  talba darul uloom do not come till next order

दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी ने मदरसा छात्रों के लिए संदेश जारी करते हुए आज कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल दारूल उलूम नहीं आएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण जैसे ही कम होगा तब तक के लिए वह उनके दूसरे संदेश का इंतजार...

देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी ने मदरसा छात्रों के लिए संदेश जारी करते हुए आज कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल दारूल उलूम नहीं आएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण जैसे ही कम होगा तब तक के लिए वह उनके दूसरे संदेश का इंतजार भी करें। उन्होंने कहा जहां है, वहीं रहें और खुद को महफूज रखें।

दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस पहले से भी ज्यादा तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जबकि संस्था की ओर से बीती 3 मार्च को ऐलान जारी कर पुराने तलबा को यह हिदायत दी गई थी कि वह मई माह की 23 तारीख तक संस्था में पहुंच जाएं। लेकिन हालात होने की वजह से अब यह मुमकिन नहीं है कि देश के विभिन्न राज्यों से तलबा यहां पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि मुल्क में कोरोना की वजह से बिगड़ते हुए हालात के मद्देनजर स्कूल-कालेजों को बंद कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!