NSUI अध्यक्ष को पुलिस ने घसीटकर गाड़ी में बैठाया, कमिश्नर बोले- जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़े उस पर बल प्रयोग करें

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jan, 2026 03:18 PM

the nsui president was dragged into a vehicle by the police and the commissione

काशी में जी राम जी बिल के विरोध में कांग्रेस और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब पुलिस ने एनएसयूआई अध्यक्ष को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए गाड़ियों में भरकर हिरासत...

वाराणसी (विपिन मिश्रा ): काशी में जी राम जी बिल के विरोध में कांग्रेस और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब पुलिस ने एनएसयूआई अध्यक्ष को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए गाड़ियों में भरकर हिरासत में लिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतर आए और बल प्रयोग के निर्देश दिए।

PunjabKesari

कांग्रेस ने जी राम जी बिल के विरोध में बड़े आंदोलन का ऐलान किया था, जिसमें प्रदेशभर से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के वाराणसी पहुंचने की सूचना थी। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। अब तक 12 से अधिक कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है।

PunjabKesari
कमिश्नर खुद उतरे सड़क पर
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि यदि कोई जबरदस्ती करे या कानून व्यवस्था बिगाड़े, तो उसके खिलाफ बल प्रयोग किया जाए। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और करीब 1000 पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात किया गया है।

 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत 45 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत मार्च निकालने वाले थे। सुबह उनके आवास के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। इसके बावजूद वह करीब 50 कार्यकर्ताओं के साथ निकले, लेकिन टाउनहॉल चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अजय राय गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए और उपवास शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। कार्यकर्ताओं को बीएचयू के सिंह द्वार पर जुटने का निर्देश दिया गया था। यहां से लगभग 3 किलोमीटर लंबा मार्च प्रस्तावित था। हालात को देखते हुए बीएचयू सिंह द्वार और प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के आसपास करीब 500-500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तीन स्तर की बैरिकेडिंग लगाई गई है और आगे बढ़ने से रोकने के लिए रस्सियों व बैरिकेड्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!