यूपी मंत्रीमंडल को लेकर दिल्ली में BJP की अहम बैठक जारी, तय होंगे MLC उम्मीदरों के नाम

Edited By Imran,Updated: 16 Mar, 2022 07:27 PM

important meeting will be held in delhi regarding up cabinet

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में मंत्रीमंडल को लेकर मंथन कर रही है। पिछले तीन घंटे से लगातार मंथन किया जा रहा है, जिसमें एमएलसी के उम्मीदरों के नाम के साथ शपथ ग्रहण की तारीख पर चर्चा...

लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में मंत्रीमंडल को लेकर मंथन कर रही है। पिछले तीन घंटे से लगातार मंथन किया जा रहा है, जिसमें एमएलसी के उम्मीदरों के नाम के साथ शपथ ग्रहण की तारीख पर चर्चा की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि 21 मार्च को इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कराया जाएगा।  लखनऊ के इकाना स्टेडियम होने वाले समारोह में प्रदेश के सभी विधानसभा के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं समारोह के पहले ही स्टेडियम का निरीक्षण भी किया गया है। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और संघ के कुछ प्रमुख चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित तमाम अन्य अतिथि समारोह में शामिल होंगे। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!