Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Jul, 2025 03:30 PM

शाहजहांपुर में बाप ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या किया कर दी। हत्या के पीछे बाप बेटे के बीच में आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से ही बंदूक भी बरामद कर शव को कब्जे में...
Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर में बाप ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या किया कर दी। हत्या के पीछे बाप बेटे के बीच में आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से ही बंदूक भी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि घटना तिलहर कस्बे के निजाम गंज इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले 35 साल के हर्षवर्धन का अक्सर अपने परिवार में विवाद हुआ करता था। आज हर्षवर्धन और उसके पिता ओमकार के बीच में विवाद हो गया। हर्षवर्धन ने पिता को मारने के लिए लोहे की राड उठा ली। जैसे ही उसने अपने पिता को रॉड मारने की कोशिश की, उससे पहले ही पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्षवर्धन को गोली मार दी। गोली लगने के बाद हर्षवर्धन सड़क पर ही लहू-लुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता ओमकार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां एक बाप द्वारा अपने ही बेटे की हत्या की खबर से लोग सकते में है।