पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Sep, 2020 08:30 PM

encounter between police and miscreants

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को मुबारकपुर क्षेत्र में मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।    पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को मुबारकपुर क्षेत्र में मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।    पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुबारकपुर पुलिस ने सूचना पर देवली मार्ग के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कारर्वाई में इनामी बदमाश दिलशाद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा,कारतूस बरामद हुये। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।    

उन्होंने बताया कि पुरारानी निवासी गिरफ्तार बदमाश टॉप-10 अपराधी है तथा कोतवाली अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर पर दर्ज बलात्कार,गोवध और अन्य मामलों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!