Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Dec, 2025 11:33 AM

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाने में तैनात एक दीवान को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है...
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाने में तैनात एक दीवान को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीष चौधरी ने मिट्टी ढुलाई के मामले में वाल्टरगंज थाने में तैनात दीवान राकेश चौहान को 15 हजार रूपया रिश्वत के रूप में दिया। इस बीच पहले से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीवान को कोतवाली थाने पर लाया गया।
'गाड़ी चलवानी है तो कुछ पैसा जमा करना पड़ेगा'
शिकायतकर्ता मनीष चौधरी ने बताया कि उसके पिता ईट भट्ठों पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई का काम करते है। पिछले दिनों थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि गाड़ी चलवानी है तो कुछ पैसा जमा करना पड़ेगा, जिससे वे लोग परेशान हो गए और अपनी व्यथा एंटी करप्शन विभाग को बताई।
रंगेहाथ दबोचा
शिकायतकर्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष ने 15 हजार रूपये अपने हाथ में लेने से मना कर दिया और दीवान को देने के लिए कह दिया। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता दीवान को पैसे दे रहा था तो टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ दबोच लिया।