Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Sep, 2023 06:00 AM

dhirendra shastri got into calling ravana of swami prasad maurya s caste

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बागेश्वरधाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध लंकेश भक्त मंडल मानहानि का केस करेगा। गोविंद नगर स्थित सारस्वत धर्मशाला में हुई बैठक में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा वृंदावन में रावण पर जाति को लेकर की गई...

Mathura News, (मदन सारस्वत): उत्तर प्रदेश के मथुरा में बागेश्वरधाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध लंकेश भक्त मंडल मानहानि का केस करेगा। गोविंद नगर स्थित सारस्वत धर्मशाला में हुई बैठक में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा वृंदावन में रावण पर जाति को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया गया। बैठक में कहा गया कि कुछ दिनों से चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बता दिया है।
PunjabKesari
‘धीरेंद्र शास्त्री ने रावण के यजमान रहे भगवान श्री राम का भी अपमान किया’
लंकेश भक्त मंडल के संयोजक, एडवोकेट ओमवीर सारस्वत एडवोकेट ने कहा की बागेश्वर धाम के नाम से कुछ दिनों से चर्चा में आए धीरेन्द्र शास्त्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बता दिया है। भगवान राम ने रावण की विद्वता को मानते हुए लंका पर विजय प्राप्ति के लिए रावण से भगवान भोलेनाथ की पूजा कराई तभी से वह स्थान रामेश्वरम के नाम से जाना जाता है। लंका पर विजय के वाद रावण से भगवान श्री राम ने लक्ष्मण को राजनीत की शिक्षा दिलाई। धीरेंद्र शास्त्री ने रावण के यजमान रहे भगवान श्री राम का भी अपमान किया हैं।
PunjabKesari
पुलिस्त ऋषि के वंश में जन्मे रावण का अपमान  बर्दाश्त नहीं: लंकेश भक्त मंडल
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म के व्यवसाई है दस से पंद्रह लाख रुपए लेकर प्रवचन करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भगवान के भक्त अथवा संत नहीं हो सकते है। उच्च कुल विभूषित पुलिस्त ऋषि के वंश में जन्मे रावण का अपमान  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय सारस्वत एडवोकेट ने कहा  कि रावण   ब्राह्मण थे।  इस नाते हम सारस्वत ब्राह्मण रावण के वंशज हैं। रावण पर जातिगत और अपमान जनक टिप्पणी की गई है जिससे हमारे समाज के लोगों का अन्य लोगो द्वारा परिहास किया जा रहा है जिसके लिए हम धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध मानहानि का मुकद्दमा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर  महान प्रकांड विद्वान रावण को अपमानित नहीं किया जा सकता है। बैठक के दौरान कुलदीप अवस्थी, हरिश्चंद सारस्वत,कैप्टन के पी सारस्वत, फोजी सुरेश सारस्वत,ब्रजेश सारस्वत एडवोकेट,दीपक सारस्वत, के के पचौरी, गजेंद्र सारस्वत, राकेश सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!