सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति और वीरता का अनूठा संगम है: योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Dec, 2025 06:16 PM

the history of sikh gurus is a unique confluence of devotion and bravery yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वीर बाल दिवस' के मौके पर कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति और वीरता का एक अनोखा एवं शानदार संगम है। सिख गुरुओं के बलिदान को याद करते हुये, आदित्यनाथ ने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर को...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वीर बाल दिवस' के मौके पर कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति और वीरता का एक अनोखा एवं शानदार संगम है। सिख गुरुओं के बलिदान को याद करते हुये, आदित्यनाथ ने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर को चुनौती देकर गलती की, क्योंकि "आज कोई भी औरंगज़ेब का नाम नहीं लेता, लेकिन 140 करोड़ लोग सिख गुरुओं के आभारी हैं।'' उन्होंने यह बात हर साल 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले ‘वीर बाल दिवस' के मौके पर आयोजित ‘कीर्तन समागम' को संबोधित करते हुए कही। 

‘भारत में सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति एवं शक्ति की असाधारण चमक
यहां कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री सरकारी आवास पर हुए इस कार्यक्रम में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ भी मनाई गई। एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत में सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति एवं शक्ति की असाधारण चमक का है।'' उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने भक्ति की पराकाष्ठा को अपनाया और ऐसे समय में मानवता के लिए काम किया जब संसाधन बहुत सीमित थे।

गुरु तेगबहादुर ने पाखंड के खिलाफ आवाज़ उठाई
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘साधनों की कमी के बावजूद, उन्होंने ज्ञान प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक अनुशासन की शक्ति का प्रदर्शन किया और पाखंड के खिलाफ आवाज़ उठाई।'' मुगल शासकों की आलोचना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘जहांगीर ने गुरु अर्जनदेव पर बर्बरता की लेकिन वह गुरु तेगबहादुर के तेज के सामने वह चल नहीं पाया। उन्होंने कहा, "गुरुओं का बलिदान देश और धर्म के लिए था।

सिख गुरुजनों का इतिहास प्रगति का प्रमाण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाना देश को चार 'साहिबजादों' के बलिदान और शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। 'साहिबजादों' से मतलब गुरु गोबिंद सिंह के बेटों - अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह - से है। योगी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर पर एक पोस्ट में कहा “जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल!” उन्होंने कहा, ‘‘जब हम स्वदेश और स्वधर्म को प्राथमिकता देते हैं, तब वह हमारी गति को प्रगति की तरफ लेकर जाता है। सिख गुरुजनों का इतिहास इसी प्रगति का प्रमाण है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!