Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 06:32 AM

Kanpur News: कानपुर में बीते मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। एनआरआई सिटी में रहने वाले 14 वर्षीय छात्र प्रखर त्रिवेदी ने इमारत की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई। प्रखर की मां वोसकी त्रिवेदी...
Kanpur News: कानपुर में बीते मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। एनआरआई सिटी में रहने वाले 14 वर्षीय छात्र प्रखर त्रिवेदी ने इमारत की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई। प्रखर की मां वोसकी त्रिवेदी ने इस मौत के लिए अपने पति सुधांशु त्रिवेदी और बच्चे की दादी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देकर कहा है कि बेटे को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
डांट से था परेशान
परिजनों के अनुसार, होमवर्क पूरा न होने पर टीचर और दादी की डांट से प्रखर काफी परेशान था। शुरुआती जांच में यही बात सामने आई कि इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई और गहरा पारिवारिक तनाव था।
माता-पिता के बीच चल रहा था विवाद
प्रखर की मां वोसकी त्रिवेदी अपने पति से विवाद और तलाक के मुकदमे के कारण मायके में रह रही थीं। प्रखर अपने पिता और दादी के साथ एनआरआई सिटी में रहता था। मां का आरोप है कि पिता और दादी की प्रताड़ना से उनका बेटा अंदर ही अंदर टूट गया था।
पोस्टमार्टम हाउस में हुआ हंगामा
मामला उस वक्त और गरमा गया जब पोस्टमार्टम हाउस में पंचनामा की प्रक्रिया के दौरान परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। प्रखर की मामी और बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 'दिमाग खराब ना हो तुम्हारा, मिनट में सही कर दूंगी'। मामी का आरोप था कि पुलिस ने उन्हें जानबूझकर खाने के लिए बाहर भेज दिया और पीछे से पिता के हस्ताक्षर पंचनामे पर करवा लिए, जबकि रात भर पिता या दादा शव के पास मौजूद नहीं थे।
पुलिस ने कराया दोबारा पंचनामा
हंगामे के बाद पुलिस ने स्थिति संभाली और बच्चे के नाना और मामी से भी पंचनामे पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
जांच के आदेश
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि मां की शिकायत के आधार पर मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ डांट ही नहीं, बल्कि पिता और दादी की भूमिका भी जांच के दायरे में शामिल कर ली गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।