वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चंदौली की घटना पर जताया दुःख...कहा- मामले की निष्पक्षता से हो रही है जांच

Edited By Imran,Updated: 02 May, 2022 01:49 PM

deputy cm keshav prasad maurya reached varanasi

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह चंदौली की घटना पर दुख भी जताया। परिजनों के आरोप लगाने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है। अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी होगी...

चंदौली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह चंदौली की घटना पर दुख भी जताया। परिजनों के आरोप लगाने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है। अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी होगी कार्यवाई की जाएगी। इस मामले में तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर उस पर मकुदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, अखिलेश यादव के द्वारा यूपी की पुलिस पर आरोप लगाए जाने पर केशव प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए है। अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई पुलिस गई है और उस दौरान ऐसी घटना होती है तो वह दुःखद है।

क्या है पूरा मामला

यहां गैंगस्टर के अपराधी के घर पुलिस की दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत के बाद घमासान मच गया । मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया । मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए और साथ ही पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी गई। मामले के तूल पकड़ते ही मौके पर डीएम एसपी और वाराणसी के कमिश्नर और आईजी मौके पर पहुंच गए और मामले को सम्हालने में लग गए। मामले में परिजनों की तहरीर लेकर सैयदराजा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल लिए भेज दिया गया। जबकि घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । इस दौरान सपा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में पीड़िता के घर के बाहर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए ।

दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव का घर है । कन्हैया यादव पर जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है । एक बलवा के मामले में पुलिस कोर्ट के एनबीडब्ल्यू वारंट को तामील कराने के लिए शनिवार की शाम 4:00 बजे कन्हैया यादव के घर पहुंची। हालांकि आरोपी कन्हैया घर पर नहीं मिला । घर में उस दौरान दो युवतियां ही मौजद थी। पुलिस वहां से लौट आई लेकिन कुछ देर बाद जानकारी सामने आई की आरोपी कन्हैया यादव की बड़ी बेटी 22 वर्षीय गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उनकी छोटी बेटी घायल हो गई । आरोप यह लगाया गया कि पुलिस द्वारा दबिश के दौरान दोनो युवतियों से मारपीट की गई । जिससे गुड़िया की मौत हो गयी। मामले की जानकारी होते हैं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सैयदराजा जमानिया मार्ग जाम कर दिया । सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और दोनों पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । यही नहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और तुल भी पकड़ लिया । घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर दिया जिस सपा के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पूर्व सपा सांसद रामकिशुन और सपा जिला अध्यक्ष सतना राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मनराजपुर गांव पहुंचे और मृतिका घर के बाहर धरने बैठ गए। इस दौरान बेटी की मौत की खबर मिलते ही आरोपी कन्हैया यादव भी मनराजपुर अपने घर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान मामले के राजनीतिक रंग देने के बाद शासन के निर्देश पर कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल और आईजी जोन वाराणसी के सतनारायण मनराजपुर गावँ पहुंचे। मृतिका के परिजनों की मांग थी कि पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पहुचे आलाधिकारियों ने परिजनों से बात की तो परिजनों ने सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को निलंबित करने की मांग की और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की ।मृतका के परिजनों की मांग को मानते हुए सैयदराजा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया और मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन अधिकारियों द्वारा मृतका के परिजनों दिया गया । हालांकि दोनों गंभीर पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल चंदौली से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया की आज अपराहन एक सूचना मिली कि कन्हैया यादव जो मनराजपुर के अंतर्गत थाना सैयदराजा के निवासी हैं । उनकी बेटी की डेड बॉडी घर में मिली है। उस पर तत्काल मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचा गया। परिवारिक जनों से बातचीत की और मौका मुआयना किया गया । इसमें निशा जिसकी उम्र 22 साल के आसपास है उसके डेड बॉडी पाई गई है परिवारी जनों द्वारा तहरीर दी गई है उस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं । साथ ही दबिश के संबंध में आरोप लगाया था कि पुलिस ने दबिश दी है उस पर SHO पर आरोप लगाया गया। एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। परिवार वालों के द्वारा जो तहरीर दी गयी है । उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया । वही डीएम ने कहा पूर्व में जो मुकदमे दर्ज हैं और उसके आधार पर एक जिला बदर की सूचना है साथ ही साथ गैंगस्टर एक्ट की धाराओ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है कन्हैया यादव पर और यह बताया गया कि कन्हैया तो बनारस में रहते है। घायल पुलिस कर्मियों के सम्बंध में जिला अधिकारी ने बताया कि जब ये घटना के सम्बंध में आसपास के लोगों को जानकारी हुई जो छोटी लड़की जो घर पर थी उसने जो बताया है उसके आधार पर कुछ लोगो ने रोड जाम किया है। जो हमारा सैयदराजा-जमानिया रोड है। रोड जाम के दौरान पुलिस जब यहां आ रही थी। इस तरह घटना हुई जो पुलिसकर्मी घायल उनका समुचित इलाज कराया जा रहा है। साथ ही जो मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। छोटी बेटी जो घायल है उसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

वही मौके पर धरना देने वाले जिले के सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा बहुत दुखद घटना है यह पुलिस की पूरी लापरवाही से यहां के SHO के गैर जिम्मेदाराना हरकत से ।यह जिला बदर थे जैसा की पुलिस कह रही है हम लोगों को जानकारी नहीं थी इस बात की सूचना थी। घर पर आए जब नहीं थे तो इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए यहां । बच्चियों से मारपीट महिलाओं लड़कियों से मारपीट किया जाना और उनको चोट भी आई है उसके बाद यह घटना हुई है जान भी चली गई । इसी संबंध में हम लोग आए थे पता लगा। यह सभी अधिकारी भी आईजी साहब डीएम साहब सभी आए । जिनसे हम लोगों ने घर के तरफ लोगों ने मांग रखा था तो उन्होंने इस बात को माना भी। जो इनकी दरखास्त उनके अनुसार f.i.r. करेंगे कार्रवाई करेंगे एसएचओ को तुरंत निलंबित करने का भी उन्होंने वादा किया है इमानदारी से इसने कार्यवाही का वादा किया है। पुलिस कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट है। डेड बॉडी जा रही है पीएम भी होगा और अब तो आगे कार्रवाई होगी अगर इसमें कहि से कोई शिथिलता होगी कहीं अन्याय होगा तो हम सब चुप तो बैठेंगे नही इनके अन्याय खिलाफ हम लोग लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!