UP में जारी हुई SIR लिस्ट, लाखों फर्जी नामों पर लटकी तलवार, जानिए कैसे चेक करें मातदाता सूची में अपना नाम

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jan, 2026 04:05 PM

sir list released in up sword hanging over lakhs of fake names know how to che

देश और प्रदेश में 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के सत्यापन का काम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को संबंधित विभाग की ओर से संशोधित मतदाता सूची जारी की गई, जिसमें कई...

लखनऊ: देश और प्रदेश में 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के सत्यापन का काम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को संबंधित विभाग की ओर से संशोधित मतदाता सूची जारी की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एसआईआर की शुरुआत 27 अक्टूबर को हुई थी, उस समय कुल 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 मतदाताओं की गणना की गई थी। गहन सत्यापन और दस्तावेज़ों की जांच के बाद अब सामने आया है कि इनमें से 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाताओं के फॉर्म और कागजात पूरी तरह सही पाए गए हैं।

46.23 लाख मतदाता मृत पाए गए
हालांकि, इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अनियमितताएं भी उजागर हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 18.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, जिसके चलते उनके दस्तावेज़ अधूरे माने गए। इसके अलावा सत्यापन के दौरान 46.23 लाख मतदाता मृत पाए गए, जिनके नाम अब मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।

2.17 करोड़ मतदाता स्थानांतरित पाए गए 
एसआईआर प्रक्रिया में यह भी सामने आया कि बड़ी संख्या में मतदाता अपने पंजीकृत पते पर निवास नहीं कर रहे हैं। 2.17 करोड़ मतदाता स्थानांतरित पाए गए हैं, यानी वे अपने पुराने पते से कहीं और रह रहे हैं। वहीं, 25.47 लाख मतदाता ऐसे मिले जिनके नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज थे, जिसे गंभीर त्रुटि माना गया है। अपना नाम चेक करने के लिए वोटर्स निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की साइट https://voters.eci.gov.in/पर जा सकते हैं या बीएलओ का सहारा ले सकते हैं। 

एसआईआर का मकसद मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाना
चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस व्यापक अभियान का मकसद मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में फर्जी या दोहरे मतदान की किसी भी संभावना को रोका जा सके। अधिकारियों के अनुसार, जिन मतदाताओं के फॉर्म अधूरे पाए गए हैं, उन्हें आगे सुधार का मौका दिया जाएगा। एसआईआर प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में सुधार को लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!