22 जून को देवरिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, पढ़ें दिनभर की Top 10 News

Edited By Imran,Updated: 21 Jun, 2022 07:31 PM

deputy cm keshav prasad in deoria on june 22

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 जून को देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के विशंभरपुर गांव आएंगे। वह पूर्व सांसद स्व. हरिवंश सहाय के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके आगमन की भनक मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 जून को देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के विशंभरपुर गांव आएंगे। वह पूर्व सांसद स्व. हरिवंश सहाय के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके आगमन की भनक मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। 

2. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन और CM योगी ने किया योग
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजभवन में आठवें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी योगा करते हुए नजर आए...

3. अखिलेश ने पूछा- BJP बताए कि अग्निपथ में उनके कितने सदस्य अपने बच्चों को भेज रहे हैं
सैन्य भती के लिए अग्निपथ योजना को युवाओं का अपमान बताते हुए समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अग्निवीर के फायदे गिनाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपने उन सदस्यों और समर्थकों की सूची जारी करनी चाहिए जो अपने बच्चों को इस योजना में भेज रहे हैं...

4. निरहुआ पर विवादिन बयान देकर OP राजभर ने मचाई खलबली, बोले- 'निरहुआ के लिए नाचने-गाने वाले कर रहे प्रचार'
यूपी के आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति की गलियों में चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर सपा सहयोगी और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ पर विवादित बयान दिया है...
 
5. सपा नेता यूसुफ मलिक का 1.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, 22 मुकदमे दर्ज
समाजवादी पार्टी के नेता यूसुफ मलिक की 1.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिया गया है। पुलिस सपा नेता और उसके भाइयों व उनकी पत्नियों के नाम से खरीदी गई बाकी संपत्तियों का भी लेखा जोखा इकट्ठा कर रही है...

6. बरेली में भयानक हादसा: हरदोई दरगाह जा रहे उत्तराखंड के 5 युवकों की दर्दनाक मौत
 यूपी के बरेली जनपद में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे हो गया है। इस हादसे में उत्तराखंड निवासी पांच युवकों की मौत हो गई। जहां दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई...

7. कानपुरिया अंदाज में दिखें सतीश महाना, ठेले पर अपने हाथों से ब्रेड में लगाया मक्खन... पब्लिक प्लेस पर घूमते आए नजर
आठवें  इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ग्रीन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में योग किया। योग करने के बाद बाहर स्टेडियम से बाहर निकले तो उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला...

8. शिवपाल का बड़ा बयान, कहा- लोकसभा उपचुनाव को लेकर मेरे आंख-कान बंद हैं
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति की गलियों में चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर चाचा शिवपाल यादव ने एक बार फिर बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है...

9. 1984 Anti Sikh Riots Case: 38 साल बाद साफ हुआ इंसाफ का रास्ता
वर्ष 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने नरसंहार और एक मकान को आग लगाने के आरोपी दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। तब मकान में आग लगाए जाने से तीन लोग जलकर मर गए थे...

10. 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मशहूर शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने किया योग
8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में योग किया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने योग करने के फायदे बताया। इसके साथ ही कहा कि योग भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों से जुड़ा हुआ है...


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!