Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Jun, 2022 10:33 AM

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजभवन में आठवें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'' के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी योगा करते हु...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजभवन में आठवें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी योगा करते हुए नजर आए।
‘अन्तररष्ट्रीय योग दिवस' पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि आध्यात्मिक उत्कर्ष, आत्मिक शांति और आरोग्यता के प्रदाता 'योग' से पूरी मानवता को जोड़ना ही 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का उद्देश्य है। इसी भाव के साथ आज राजभवन, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मा. राज्यपाल आदरणीय श्रीमती @anandibenpatel जी के साथ सहभाग किया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रयागराज, बेबी रानी मौर्य सहारनपुर, लक्ष्मी नारायण चौधरी बरेली, जयवीर सिंह वाराणसी, धर्मपाल सिंह मुरादाबाद और नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी' झांसी में योग करेंगे। इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधि अलग अलग जिलों में योग करेंगे। सरकार अंतररष्ट्रीय योग दिवस को वृहद स्तर में मना रही है।