Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Jul, 2025 01:02 PM

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक कॉलेज छात्रा के साथ हैवानियत का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुख्य आरोपी विपिन और उसके चार साथियों पर अपहरण, मारपीट, छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.....
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक कॉलेज छात्रा के साथ हैवानियत का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुख्य आरोपी विपिन और उसके चार साथियों पर अपहरण, मारपीट, छेड़खानी और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम
पूरा मामला जिले के उभांव थाना क्षेत्र का है। बकौल पीड़िता, 30 जून की सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी विपिन उसे धमकी देकर जबरन बाइक पर बैठाकर गांव की चट्टी तक ले गया। उसने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर वह चुप नहीं रही तो उसकी मां को भी उठा लिया जाएगा। दोपहर 12 बजे कॉलेज से छूटने के बाद पीड़िता गेट पर अपनी दोस्त से बात कर रही थी, तभी विपिन अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया।
विपिन और उसके साथियों ने करीब दो घंटे तक उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े और अश्लील वीडियो बनाया। इस वीडियो को आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए गांव के बाहर एक मंदिर के पास उसे गाड़ी से फेंक दिया।
पहले भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रह चुका है विपिन
पीड़िता ने यह भी बताया कि विपिन पहले भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रह चुका है। वर्तमान में जमानत पर बाहर है। उभांव थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर विपिन और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।